Get App

SBI Annuity Deposit Scheme: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की जबरदस्त योजना, एक बार जमा करें पैसा, हर महीने करें कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। कई योजनाएं बहुत फेमस भी हैं। एसबीआई की ऐसी ही योजनाओं में से एसबीआई एन्यूटी स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) योजाना भी शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2023 पर 11:06 AM
SBI Annuity Deposit Scheme: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की जबरदस्त योजना, एक बार जमा करें पैसा, हर महीने करें कमाई
SBI Annuity Deposit Scheme योजना में ब्याज दर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है।

SBI Annuity Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। कई योजनाएं बहुत फेमस भी हैं। एसबीआई की ऐसी ही योजनाओं में से एसबीआई एन्यूटी स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) योजाना भी शामिल है। इस स्कीम में एकसाथ पैसा निवेश करना होता है। एक तय पीरियड के बाद हर महीने गारंटी इनकम होती है।

कितने महीने तक जमा किया जाता है SBI Annuity Deposit Scheme में पैसा

स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सालाना जमा योजना के जरिए 3 साल से 10 साल तक नियमित आय पा सकता है। इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा जमा किया जाता है।

अधिकतम जमा की नहीं है कोई सीमा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें