SBI Annuity Deposit Scheme: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाता है। कई योजनाएं बहुत फेमस भी हैं। एसबीआई की ऐसी ही योजनाओं में से एसबीआई एन्यूटी स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) योजाना भी शामिल है। इस स्कीम में एकसाथ पैसा निवेश करना होता है। एक तय पीरियड के बाद हर महीने गारंटी इनकम होती है।