Get App

SEBI की ओर से आई सफाई, ऑप्शन पोजीशन को कैश मार्जिन से जोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं

सेबी नेकहा है कि ऑप्शन लेवरेज का अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल के लिए अभी कोई विचार नहीं है। ऑप्शन पोजिशन कैश से लिंक करने का अभी विचार नहीं है। सेबी ने कहा है कि इस मामले में बातचीत करके ही कोई फैसला करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 11:33 AM
SEBI की ओर से आई सफाई, ऑप्शन पोजीशन को कैश मार्जिन से जोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं
सेबी ने कहा है कि इस मामले में बातचीत करके ही कोई फैसला करेंगे। नए नियम, परिवर्तन के लिए राय लिया जाएगा

ऑप्शन लेवरेज प्रस्ताव पर SEBI की ओर से सफाई आई है। सेबी ने कहा है कि ऑप्शन पोजीशन को कैश मार्जिन से जोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। ऑप्शन लेवरेज प्रस्ताव पर मीडिया रिपोर्ट गलत है। ऑप्शन लेवरेज का अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल के लिए अभी कोई विचार नहीं है। ऑप्शन पोजिशन कैश से लिंक करने का अभी विचार नहीं है। सेबी ने कहा है कि इस मामले में बातचीत करके ही कोई फैसला करेंगे। नए नियम, परिवर्तन के लिए राय लिया जाएगा।

बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की खबरें आई थी। इसके चलते बीएसई जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। इसके बाद से निचल स्तरों से रिकवरी आई। कैपिटल मार्केट के शेयरों पर इसका अब क्या असर होगा इस पर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां हमें कैपिटल मार्केट के शेयरों के अलग-अलग करके देखना होगा। स्टॉक मार्केट से जुड़ी जितनी भी थीम्स हैं चाहे वे एक्सचेंज हों या फिर ब्रोकर्स, इनके रेवेन्यू में थोड़ी गिरावट जरूर आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें