Get App

Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 23 जुलाई को Dixon, Paytm, JSW Infra, Dalmia Bharat समेत 13 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें तिमाही नतीजों, ब्लॉक डील्स और बोर्ड फैसलों के चलते बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 8:39 PM
Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मुनाफा जून तिमाही में 68.3% बढ़कर ₹225 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 23 जुलाई को निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर टिकी रहेगी, जिनमें तगड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। तिमाही नतीजों, मुनाफे में उछाल, ब्लॉक डील्स और अहम बोर्ड फैसलों के चलते Dixon Technologies, JSW Infrastructure, Paytm, Dalmia Bharat जैसी कंपनियां निवेश के लिहाज से खास फोकस में रहेंगी। यहां जानिए उन 13 प्रमुख स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Dixon Technologies

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मुनाफा जून तिमाही में 68.3% बढ़कर ₹225 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹133.7 करोड़ था। कंपनी की कुल आय लगभग दोगुनी होकर ₹12,836 करोड़ पर पहुंची, जबकि पहले यह ₹6,580 करोड़ थी। EBITDA 94.8% उछलकर ₹483 करोड़ हो गया, जो पहले ₹248 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 3.8% पर स्थिर बना रहा।

Cyient DLM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें