Get App

Income Tax : इस देश में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, कहा जाता है टैक्स हैवन, जानिए डिटेल

UAE का ऐलान, फिलहाल Income Tax की पेशकश करने की कोई योजना नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 12:35 PM
Income Tax : इस देश में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, कहा जाता है टैक्स हैवन, जानिए डिटेल
इनकम टैक्स नहीं होने के कारण यूएई को करों के लिहाज से स्वर्ग माना जाता है

Income Tax free country UAE : संयुक्त अरब अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खाड़ी देश की फिलहाल इनकम टैक्स (Income Tax) की पेशकश की कोई योजना नहीं है। यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी करों के लिहाज से स्वर्ग (tax haven image) की इमेज को खत्म करने के लिए कुछ हफ्ता पहले ही एक नई कंपनी लेवी (company levy) लगाई थी। फॉरेन ट्रेड मिनिस्टर थानी अल जियोदी ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।”

कॉरपोरेट टैक्स लागू करने का कर चुका है ऐलान

इस साल की शुरुआत में यूएई (UAE) ने कहा था कि वह खुद को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए 2023 में 9 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) की शुरुआत करेगा। उसने विशेष रूप से 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह के द्वारा मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस पर ग्लोबल मिनिमम टैक्स की दिशा में कदम बढ़ाने के कारण किया है। मंत्री ने कहा, यूएई (UAE) के नए कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) कारोबार जगत ने “पॉजिटिव रूप में” लिया है। अल जोउदी के मुताबिक, नई लेवी कंपनियों द्वारा फिलहाल चुकाई जाने वाली ज्यादातर फीस को रिप्लेस कर देगी।

Fodder Scam: चारा घोटाले के 5वें मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें