Get App

Travel Tips: नए साल में विदेश जाते हुए न करें ये 5 गलतियां, वरना अच्छी यादों की जगह बुरा सपना बन जाएगा ट्रिप

Travel Tips: ऐसा अक्सर होता है कि हम बाहर घूमने जाते हैं और अपनी छोटी-छोटी गलतियों पर परेशान हो जाते हैं। इन गलतियों के कारण हम अपने ट्रिप पर अक्सर परेशान होते हैं। अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने की जगह बुरे सपने में तब्दील कर देते हैं। अगर आप नए साल में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 4:02 PM
Travel Tips: नए साल में विदेश जाते हुए न करें ये 5 गलतियां, वरना अच्छी यादों की जगह बुरा सपना बन जाएगा ट्रिप
Travel Tips: ऐसा अक्सर होता है कि हम बाहर घूमने जाते हैं और अपनी छोटी-छोटी गलतियों पर परेशान हो जाते हैं।

Travel Tips: ऐसा अक्सर होता है कि हम बाहर घूमने जाते हैं और अपनी छोटी-छोटी गलतियों पर परेशान हो जाते हैं। इन गलतियों के कारण हम अपने ट्रिप पर अक्सर परेशान होते हैं। अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने की जगह बुरे सपने में तब्दील कर देते हैं। अगर आप नए साल में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। फॉरेन ट्रिप पर जाने से पहले इन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।

1. विदेश जाने के ले पासपोर्ट और टिकट की कॉपी Whatsapp या ईमेल पर रखें। पासपोर्ट की फोटोकॉपी कराके रखें। विदेश में घूमते हुए अपने पास ऑरिजनल पासपोर्ट बैग में न रखें बस फोटोकॉपी रखें। पासपोर्ट के होटल लॉकर में रखें। ताकि, अगर फॉरेन में बैग चोरी हो भी जाए तो आपके पास पासपोर्ट रहे।

2. पहले से सभी बुकिंग न कराएं। विदेश जाते समय अक्सर लोग हॉस्टल, लोकल ट्रांसफर, होटल, ट्रेन, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की पहले बुकिंग कर देते हैं। ऐसा करने पर आपकी फ्लेक्सीबिलिटी खत्म हो जाती है। आप अपनी फ्लाइट और होटल बुक करिए लेकिन लोकल बुकिंग न कराएं। लोकल घूमने के लिए बस, ट्रेन या मेट्रो का इस्तेमाल न करें।

3. इंटरनेट की मदद से अब पूरा ट्रिप स्वयं बुक कर सकते है। ज्यादातर लोग सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल एजेंट की मदद लेते हैं लेकिन पूरी बुकिंग ट्रैवल एजेंट से नहीं कराने से खर्च कम हो जाएगा। आपकी ट्रैवल एजेंट की फीस बच जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें