Get App

कैबिनेट ने UPI के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन योजन को दी मंजूरी, दुकानदारों को UPI  पेमेंट से होगी कमाई

Cabinet Decision : इस योजना के अंतर्गत केवल छोटे व्यापारियों के लिए 2,000 रुपये तक के यूपीआई UPI (P2M) लेनदेन को कवर किया गया है। कैबिनेट द्वारा आज मंजूर की गई यह योजना केवल 2,000 रुपये तक के UPI (P2M) लेनदेन पर लागू होगी। अक्सर छोटे दुकानदार इस तरह का लेनदेन करते हैं। इस योजना के तह छोटे दुकानदारों को हर लेनदेन पर 0.15 फीसदी इंसेंटिव मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 6:22 PM
कैबिनेट ने UPI के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन योजन को दी मंजूरी, दुकानदारों को UPI  पेमेंट से होगी कमाई
ध्यान रखने की बात है कि 2,000 रुपये से अधिक का भुगतान स्वीकार करने वाले व्यापारियों को कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा। सरकार के इस पहल का लक्ष्य छोटे व्यवसायी हैं जो अभी भी पूरी तरह से डिजिटल भुगतान अपनाने में हिचकिचा रहे हैं

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए छोटे मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। सरकार के इस कदम से 2,000 रुपये तक के लेनदेन को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे खासतौर पर छोटे व्यापारियों के बीच डिजिटल भुगतान के इस्तेमाल में और तेजी आने की उम्मीद है। इस योजना के अंतर्गत, छोटे व्यापारियों को प्रति लेनदेन 0.15 फीसदी इन्सेंटिव मिलेगा। यह योजना छोटे दुकानदारों (P2M) को UPI से पेमेंट लेने पर इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) देगी। यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। योजना 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी।

कैबिनेट द्वारा आज मंजूर की गई यह योजना केवल 2,000 रुपये तक के UPI (P2M) लेनदेन पर लागू होगी। अक्सर छोटे दुकानदार इस तरह का लेनदेन करते हैं। इस योजना के तह छोटे दुकानदारों को हर लेनदेन पर 0.15 फीसदी इंसेंटिव मिलेगा। इसके तहत अगर कोई ग्राहक 1000 रुपये का सामान खरीदता है और UPI से इसका पेमेंट करता है, तो दुकानदार को 1.5 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा।

इसके साथ ही बैंकों को भी इंसेंटिव मिलेगा। सरकार, बैंकों के दावे की 80 फीसदी राशि तुरंत दे देगी। अधिकारियों ने बताया कि शेष 20 फीसदी राशि तभी दी जाएगी जब बैंक तय प्रदर्शन मानकों को पूरा करेंगे। इन मानकों में टेक्निकल डिक्लाइन दर को 0.75 फीसदी से नीचे बनाए रखना और सिस्टम अपटाइम को 99.5% से अधिक करना शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें