केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए छोटे मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। सरकार के इस कदम से 2,000 रुपये तक के लेनदेन को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे खासतौर पर छोटे व्यापारियों के बीच डिजिटल भुगतान के इस्तेमाल में और तेजी आने की उम्मीद है। इस योजना के अंतर्गत, छोटे व्यापारियों को प्रति लेनदेन 0.15 फीसदी इन्सेंटिव मिलेगा। यह योजना छोटे दुकानदारों (P2M) को UPI से पेमेंट लेने पर इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) देगी। यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। योजना 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी।