Wedding Season: अपनी शादी को लेकर आय के युवा वर्ग की सोच और पैसों को लेकर प्लानिंग बदल रही है। आज की पीढ़ी में 42 फीसदी ने माना कि वह अपनी शादी के लिए स्वयं से पैसा जुटाने की योजना बना रहे हैं। नई रिपोर्ट में 60% महिलाओं ने कहा कि वे अपनी शादियों के लिए स्वयं धन कमाकर खर्च करेंगी। वह अपने माता-पिता पर शादी के खर्चों का बोझ कम करना चाहते हैं। फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म इंडियालेंड्स ने हाल ही में 'वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0' जारी की है। रिपोर्ट में इस समय को सामाजिक मानदंडों में बदलाव और फाइनेंशियल दृष्टिकोण विकसित होने के युग कहा है। यह रिपोर्ट बदलते डायनेमिक के बारे में बता रही है। आज की पीढ़ी अपनी विवाह की जिम्मेदारी स्वयं लेना चाहती है।