Get App

वेडिंग के लिए 60% महिलाओं ने कहा स्वयं के पैसे से करेंगी शादी, मिडिल क्लास का बजट रहता है 15 से 20 लाख रुपये - सर्वे

Wedding Season: अपनी शादी को लेकर आय के युवा वर्ग की सोच और पैसों को लेकर प्लानिंग बदल रही है। आज की पीढ़ी में 42 फीसदी ने माना कि वह अपनी शादी के लिए स्वयं से पैसा जुटाने की योजना बना रहे हैं। नई रिपोर्ट में 60% महिलाओं ने कहा कि वे अपनी शादियों के लिए स्वयं धन कमाकर खर्च करेंगी। वह अपने माता-पिता पर शादी के खर्चों का बोझ कम करना चाहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 8:57 AM
वेडिंग के लिए 60% महिलाओं ने कहा स्वयं के पैसे से करेंगी शादी, मिडिल क्लास का बजट रहता है 15 से 20 लाख रुपये - सर्वे
अपनी शदी को लेकर आय के युवा वर्ग की सोच और पैसों को लेकर प्लानिंग बदल रही है।

Wedding Season: अपनी शादी को लेकर आय के युवा वर्ग की सोच और पैसों को लेकर प्लानिंग बदल रही है। आज की पीढ़ी में 42 फीसदी ने माना कि वह अपनी शादी के लिए स्वयं से पैसा जुटाने की योजना बना रहे हैं। नई रिपोर्ट में 60% महिलाओं ने कहा कि वे अपनी शादियों के लिए स्वयं धन कमाकर खर्च करेंगी। वह अपने माता-पिता पर शादी के खर्चों का बोझ कम करना चाहते हैं। फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म इंडियालेंड्स ने हाल ही में 'वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0' जारी की है। रिपोर्ट में इस समय को सामाजिक मानदंडों में बदलाव और फाइनेंशियल दृष्टिकोण विकसित होने के युग कहा है। यह रिपोर्ट बदलते डायनेमिक के बारे में बता रही है। आज की पीढ़ी अपनी विवाह की जिम्मेदारी स्वयं लेना चाहती है।

रिपोर्ट के मुख्य प्वाइंट्स

रिपोर्ट में ज्यादातर युवा ने कहा कि वह अपनी शादी की फंडिंग स्वयं करना चाहेंगे। ताकि, उनके माता-पिता के कंधों से फाइनेंस का बोझ और दबाव कम हो। CAIT रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी के अनुसार 23 नवंबर से 15 दिसंबर, 2023 के बीच 35 लाख से अधिक शादियां होने के अनुमान लगाया था। सर्वे का उद्देश्य आज के समय में युवाओं की वित्तीय स्थिति और शादियों को लेकर दृष्टिकोण का आकलन करना था। ये सर्वे 1200 लोगों पर अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच किया गया था। इस सर्वे में 25-40 आयु वर्ग के देश के 20 शहरों से लोगों को शामिल किया गया है।

शादी का बजट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें