प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड' जारी किया है। ऐसा करने वाला वह देश का पहला बैंक है। इसे ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यस बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह, ट्रेडिशनल गिफ्ट कार्ड्स से अलग है। ग्राहक फूड, फैशन, हैंडीक्राफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के लिए जरूरी चीजें, हेल्थ और वेलबीइंग समेत विभिन्न सेगमेंट्स में किसी भी ब्रांड और किसी भी सेलर से प्रोडक्ट खरीदने के लिए ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।