Get App

YES BANK लाया 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड', क्या हैं इसके फीचर्स

YES BANK का ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड, Rupay नेटवर्क पर काम करता है इसमें 10,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं। डिजिटल एक्सीलरेशन में अग्रणी होने के नाते यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है। ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा स्पॉन्सरशिप और इस्तेमाल के लिए खुला है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 1:13 PM
YES BANK लाया 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड', क्या हैं इसके फीचर्स
यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड' जारी किया है। ऐसा करने वाला वह देश का पहला बैंक है। इसे ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यस बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह, ट्रेडिशनल गिफ्ट कार्ड्स से अलग है। ग्राहक फूड, फैशन, हैंडीक्राफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के लिए जरूरी चीजें, हेल्थ और वेलबीइंग समेत विभिन्न सेगमेंट्स में किसी भी ब्रांड और किसी भी सेलर से प्रोडक्ट खरीदने के लिए ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह कार्ड कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा स्पॉन्सरशिप और इस्तेमाल के लिए खुला है। इसका मतलब है कि लोग इसे अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, दोस्तों, प्रियजनों आदि के लिए ले सकेंगे या गिफ्ट कर सकेंगे।

10,000 रुपये तक हो सकेंगे लोड

ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड, Rupay नेटवर्क पर काम करता है इसमें 10,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं। यस बैंक में डिजिटल और ट्रांजेक्शन बैंकिंग के कंट्री हेड अजय राजन का कहना है कि यस बैंक की लगातार कोशिश है कि टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर ऐसे सॉल्युशंस लाए जाएं, जो कस्टमर्स और क्लाइंट्स को एक रिवॉर्डिंग बैंकिंग एक्सपीरियंस दें। डिजिटल एक्सीलरेशन में अग्रणी होने के नाते यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें