Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम की प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट DLF The Camellias में अपना अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड करा लिया है। Zapkey द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह अपार्टमेंट गोयल ने अगस्त 2022 में ₹52.3 करोड़ में खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री 17 मार्च 2025 को की गई।