हर साल हिंदू पंचांग में तिथियों के अंतर के कारण होली, दीपावली, नवरात्रि और अन्य त्योहारों की तिथियों को लेकर भ्रम की स्थिति बनती है। कहीं होली एक दिन तो कहीं दूसरे दिन मनाई जाती है, जिससे श्रद्धालुओं के बीच असमंजस रहता है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ज्योतिषाचार्यों ने बड़ा कदम उठाया है। अब पंचांग को सूर्य सिद्धांत के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिससे देशभर में त्योहारों की तिथियां एक समान होंगी। इस ऐतिहासिक फैसले पर 400 से अधिक ज्योतिषी और पंचांग बनाने वाले लोग एक राय पर पहुंचे हैं।