Get App

सूर्य सिद्धांत से दूर होगा पंचांग का भ्रम, अब पूरे देश में एक ही तिथि पर मनाए जाएंगे त्योहार

Surya Siddhanta: बीएचयू के ज्योतिषाचार्यों ने पंचांग को सूर्य सिद्धांत के आधार पर तैयार करने का फैसला किया है, जिससे होली, दीपावली जैसे त्योहारों की तिथियों में कोई भ्रम न रहे। इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा, जो पूरे देश में त्योहारों की तिथियों को एक समान निर्धारित करने में मदद करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 11:39 AM
सूर्य सिद्धांत से दूर होगा पंचांग का भ्रम, अब पूरे देश में एक ही तिथि पर मनाए जाएंगे त्योहार
Surya Siddhanta: बीएचयू के ज्योतिषियों ने पंचांग में सुधार की पहल की

हर साल हिंदू पंचांग में तिथियों के अंतर के कारण होली, दीपावली, नवरात्रि और अन्य त्योहारों की तिथियों को लेकर भ्रम की स्थिति बनती है। कहीं होली एक दिन तो कहीं दूसरे दिन मनाई जाती है, जिससे श्रद्धालुओं के बीच असमंजस रहता है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ज्योतिषाचार्यों ने बड़ा कदम उठाया है। अब पंचांग को सूर्य सिद्धांत के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिससे देशभर में त्योहारों की तिथियां एक समान होंगी। इस ऐतिहासिक फैसले पर 400 से अधिक ज्योतिषी और पंचांग बनाने वाले लोग एक राय पर पहुंचे हैं।

BHU के विद्वान इस दिशा में एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित कर रहे हैं, जो सटीक तिथियों की गणना करेगा। ये पहल धार्मिक आयोजनों को सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ पंचांग से जुड़ी तमाम उलझनों को खत्म कर देगी।

देशभर के ज्योतिषाचार्यों की बड़ी पहल

इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए देशभर के 400 ज्योतिषाचार्यों और पंचांग निर्माताओं ने मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से पंचांग सूर्य सिद्धांत के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिससे व्रत, पर्व और त्योहारों की तिथियां पूरे देश में एक समान होंगी। इससे न सिर्फ आम लोगों को लाभ होगा, बल्कि धार्मिक आयोजनों में भी एकरूपता बनी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें