Get App

Asia Cup 2025: नहीं बिके भारत-पाकिस्तान मैच के पूरे टिकट, प्रीमियम सीट की कीमत दो लाख से भी ज्यादा

IND vs PAK: यूएई में शुरू हुए एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा। आमतौर पर इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकट कुछ घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार हैरानी की बात है कि अभी तक सभी टिकट पूरी तरह से नहीं बिके हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:14 PM
Asia Cup 2025: नहीं बिके भारत-पाकिस्तान मैच के पूरे टिकट, प्रीमियम सीट की कीमत दो लाख से भी ज्यादा
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही दिन है।

IND vs PAK: यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फैंस को कई ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलेंगे। वहीं एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। फैंस बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट कुछ घंटों में ही बिक जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत-पाकिस्तान की पूरी टिकट अबतक नहीं बिकी हैं।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही दिन है। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की प्रीमियम टिकट अबतक नहीं बिक पाई है। भारत और पाकिस्तान के मैच में दो सीटों की कीमत 2.5 लाख रुपये से अधिक रखी गई है।

2 लाख से ज्यादा की है टिकट

रिपोट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच की वीआईपी सुइट्स ईस्ट की टीकटें अभी नहीं बिकी है। बुकिंग वेबसाइट वियागोगो और प्लैटिनमलिस्ट पर ईस्ट वीआईपी सुइट्स की दो सीटें की कीमत करीब 2,57,815 रुपए हैं। इस पैकेज में पार्किंग पास, वीआईपी क्लब/लाउंज की एंट्री, गलियारे वाली सीटें, अनलिमिटेड खाना-पानी, प्राइवेट एंट्री और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। टिकट रेट की बात करें तो स्काई बॉक्स ईस्ट की कीमत करीब 1,67,851 रुपये, जबकि रॉयल बॉक्स में दो लोगों के लिए लगभग 2,30,700 रुपये रखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें