IND vs PAK: यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फैंस को कई ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलेंगे। वहीं एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। फैंस बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट कुछ घंटों में ही बिक जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत-पाकिस्तान की पूरी टिकट अबतक नहीं बिकी हैं।