BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवाजीत सैकिया ने ICC महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2005 और 2017 के फाइनल में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए, दक्षिण अफ्रीका को हराकर ODI और T20I दोनों प्रारूपों में अपना पहला विश्व खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
