IPL 2026 Auction List Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। IPL ने मंगलवार को अबू धाबी में होने वाले मिनी-ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इस बार कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1005 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 350 खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें इस बार किसी टीम से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।
