Get App

धोनी से लेकर सचिन तक... करोड़ो कमाने वाले इन रिटायर्ड क्रिकेटर्स को BCCI से मिलती है इतनी पेंशन!

महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों क्रिकेटर्स का फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। बीसीसीआई के एक वेलफेयर स्कीम के तहत रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को पेंशन दी जाती है। आइए जानते हैं धोनी और सचिन को कितनी मिलती है पेंशन

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:12 PM
धोनी से लेकर सचिन तक... करोड़ो कमाने वाले इन रिटायर्ड क्रिकेटर्स को BCCI से मिलती है इतनी पेंशन!
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी पूर्व कप्तान का खेल से गहरा नाता है

MS Dhoni: भारत के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब वह केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस में धोनी का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए काफी एक्साईटेड रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी पूर्व कप्तान का खेल से गहरा नाता है। क्या आपको पता है कि बीसीसीआई से धोनी को हर महीने पेंशन मिलती है। आइए जानते हैं कितनी मिलती है पेंशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पूर्व खिलाड़ियों का साथ देने के लिए एक वेलफेयर स्कीम चलाता है। इस वेलफेयर स्कीम के तहत रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को पेंशन दी जाती है। इसका मकसद खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट करियर के बाद भी फाइनेंशियल मदद मिलती रहे।

कितना मिलता है पेंशन

वेलफेयर स्कीम के तहत एमएस धोनी को हर महीने 70,000 रुपये की पेंशन मिलती है। धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया था और अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इतने लंबे और सफल करियर की वजह से वह रिटायर्ड टेस्ट खिलाड़ियों की सबसे ऊपरी कैटेगरी में आते हैं। इसी कारण उनकी पेंशन राशि पहले के 50,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दी गई है, ताकि रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें फाइनेंशियल सहारा मिलता रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें