Get App

Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत!

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। चोट लगने के तुरंत बाद ऋषभ पंत को अस्पताल ले जाया गया। वही अब क्रिकेटर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कब तक वापसी कर पाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 2:53 PM
Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत!
चोट लगने के तुरंत बाद ऋषभ पंत को अस्पताल ले जाया गया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं। मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। चोट लगने के तुरंत बाद ऋषभ पंत को अस्पताल ले जाया गया। वही अब क्रिकेटर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कब तक वापसी कर पाएंगे।

पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोट के मुताबिक, " विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। अब वह करीब छह हफ्तों तक खेल से बाहर रहेंगे। मेडिकल टीम यह जांच रही है कि क्या वह पेन किलर मेडिसीन लेकर दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है, ऐसे में उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना बेहद कम है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें