Rishabh Pant: भारत और इंग्लैड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 57 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों 138 रन की नाबाद साझेदारी कर चुकी है। वहीं इस पारी के बाद से ही ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है। हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने वैसा ही खेल दिखाया जैसा भारत को उम्मीद थी। पंत ने चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित किया।