Get App

IPL 2025: किस-किस वेन्यू पर होंगे आईपीएल के बड़े मैच? आ गई ये बड़ी जानकारी

IPL Schedule: मुंबई इंडियंस का मुकाबला 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा और RCB का आखिरी घरेलू मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 13, 2025 पर 2:37 PM
IPL 2025: किस-किस वेन्यू पर होंगे आईपीएल के बड़े मैच? आ गई ये बड़ी जानकारी
अहमदाबाद में हो सकता है आईपीएल 2025 का फाइनल

IPL New Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक IPLका फाइनल जो पहले कोलकाता में खेला जाना था अब वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। इसके साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्लेऑफ के मैच होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बता दें कि बीसीसीआई ने बीते सोमवार को आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल की घोषणा की।

3 मई को फाइनल और 29 मई और 1 जून को होंगे क्वालीफायर

आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के अनुसार, IPL के आगामी मैच 17 मई से शुरू होंगे। फाइनल 3 जून को खेला जाएगा और दो क्वालीफायर 29 मई और 1 जून को खेले जाएंगे। एलिमिनेटर मैच 30 मई को होगा। प्लेऑफ और फाइनल कहा होंगे इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और लखनऊ - शेष 13 लीग मैचों की मेजबानी करेंगे।

बचे हुए मैचों का ये है शेड्यूल

पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के 58वें लीग मैच में शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी और रविवार (17 मई) दोपहर को, राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स से दोपहर 3:30 बजे IST से भिड़ेगी। अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स का सामना 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा और फिर 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

मुंबई इंडियंस का मुकाबला बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा और आरसीबी का आखिरी घरेलू मैच शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें