Get App

IPL 2025: कोई 13 साल का तो कोई 18...IPL 2025 में चमक बिखेरने को तैयार ये कम उम्र के युवा सितारे

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की शुरुआत बस दो दिन बाद होने जा रही है। 22 मार्च को आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। वहीं इस बार आईपीएल में कई ऐसे चेहरे नजर आएंगे तो क्रिकेट की इस महाकुंभ में अपनी पहचान छोड़ने को बेताब हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 9:29 PM
IPL 2025: कोई 13 साल का तो कोई 18...IPL 2025 में चमक बिखेरने को तैयार ये कम उम्र के युवा सितारे
आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस दो दिन बचे हैं। आईपीएल 2025 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में शामिल हैं।

आईपीएल 2025 में खेलने वाले कई खिलाड़ियों का यह पहला आईपीएल होगा। वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों में कौन है सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले सी आंद्रे सिद्धार्थ सीएसके के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ 18 साल 203 दिन के हैं। सिद्धार्थ तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनका एवरेज 68 का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें