Get App

IPL 2025: तीन टीमों का सफर खत्म...प्लेऑफ के लिए इन 7 टीमों के बीच लड़ाई, टॉप-4 में पहुंचने का जानें पूरा गणित

IPL 2025 Playoffs Scenarios: IPL 2025 अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब 7 टीमों के बीच आईपीएल के प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। अब प्लेऑफ के लिए जंग सात टीमों के बीच है

Ankita Pandeyअपडेटेड May 06, 2025 पर 5:30 PM
IPL 2025: तीन टीमों का सफर खत्म...प्लेऑफ के लिए इन 7 टीमों के बीच लड़ाई, टॉप-4 में पहुंचने का जानें पूरा गणित
अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है

IPL 2025: पिछले डेढ़ महीने से जारी आईपीएल 2025 का सफर अब अपने फाइनल की तरफ बढ़ गया है। टूर्नामेंट अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हो गई हैं। वहीं अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।

फिलहाल RCB, PBKS, MI और GT टॉप चार में हैं और इनके बीच सिर्फ दो अंकों का फर्क है। आइए जानते हैं कौन सी टीम कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक खेले 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक जुटा लिए हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। आरसीबी के बचे हुए तीन मैच एलएसजी, एसआरएच और केकेआर के खिलाफ हैं। अगर आरसीबी इनमें से दो मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। एक जीत से भी मौका बन सकता है, लेकिन फिर बाकी नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर तीनों मैच जीतते हैं तो टीम टॉप-2 में आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें