IPL 2025: पिछले डेढ़ महीने से जारी आईपीएल 2025 का सफर अब अपने फाइनल की तरफ बढ़ गया है। टूर्नामेंट अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हो गई हैं। वहीं अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।