CSK vs SRH Highlights: आईपीएल में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला हुआ, जिनकी हालत इस सीजन में काफी खराब है और लगातार हार मिल रही है। IPL 2025 के 43वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंज चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की बैटिंग काफी खराब रही। चेन्नई की पूरी टीम महज 154 रनों पर ही सिमट गई। वहीं हैदराबाद ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने हैदराबाद को जीत दिलाई। इस मैच को हैदराबाद ने पांच विकेट से अपने नाम किया।