Get App

CSK vs SRH Highlights: चेन्नई को मिली सातवीं हार, हैदराबाद ने 5 विकेट से दी मात

CSK vs SRH Highlights: टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की बैटिंग काफी खराब रही। चेन्नई की पूरी टीम महज 154 रनों पर ही सिमट गई। वहीं हैदराबाद ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने हैदराबाद को जीत दिलाई। इस मैच को हैदराबाद ने पांच विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई इस हार के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है

Ankita Pandeyअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 2:30 PM
CSK vs SRH Highlights: चेन्नई को मिली सातवीं हार, हैदराबाद ने 5 विकेट से दी मात
CSK vs SRH Highlights: इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है

CSK vs SRH Highlights: आईपीएल में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला हुआ, जिनकी हालत इस सीजन में काफी खराब है और लगातार हार मिल रही है। IPL 2025 के 43वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंज चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की बैटिंग काफी खराब रही। चेन्नई की पूरी टीम महज 154 रनों पर ही सिमट गई। वहीं हैदराबाद ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने हैदराबाद को जीत दिलाई। इस मैच को हैदराबाद ने पांच विकेट से अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने इस सीजन में 9 में से तीन मुकाबलों में जीत और 6 में हार मिली है। वहीं चेन्नई इस हार के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। चेन्नई को इस सीजन में 9 में से सात मुकाबलों में हार और 2 में जीत मिली है।

हैदराबाद ने हासिल की जीत

155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। हैदराबाद का पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर गिरा। अभिषेक शर्मा को खलील अहमद ने आउट किया। अभिषेक शर्मा डक पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड और ईशान किशन ने संभाला। हालांकि ये जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। हैदराबाद को दूसरा विकेट छठे ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा। ट्रैविस हेड को अंशुल कंबोज ने बोल्ड कर दिया। हेड 16 बॉल पर 19 रन बनाए। पावर प्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 बनाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें