रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम मंगलवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में आमने-सामने होंगी, तो उनका लक्ष्य इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का 18 साल का इंतजार खत्म करना होगा। सभी की निगाहें हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जो शुरू से RCB से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को IPL का चैंपियन नहीं बना पाए हैं। RCB और कोहली का यह चौथा फाइनल होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों फैंस नजर आ सकते हैं।