Get App

IPL 2025 Final: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं RCB vs PBKS का IPL फाइनल मैच?

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: RCB और कोहली का यह चौथा फाइनल होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों फैंस नजर आ सकते हैं। RCB ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोड़कर इस बार शुरू से लेकर आखिर तक अच्छा प्रदर्शन किया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 1:25 PM
IPL 2025 Final: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं RCB vs PBKS का IPL फाइनल मैच?
IPL 2025 Final: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं RCB vs PBKS का IPL फाइनल मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम मंगलवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में आमने-सामने होंगी, तो उनका लक्ष्य इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का 18 साल का इंतजार खत्म करना होगा। सभी की निगाहें हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जो शुरू से RCB से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को IPL का चैंपियन नहीं बना पाए हैं। RCB और कोहली का यह चौथा फाइनल होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों फैंस नजर आ सकते हैं।

RCB ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोड़कर इस बार शुरू से लेकर आखिर तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पहले क्वालीफायर में पंजाब को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और उनकी टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

कहां खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें