इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) खेला जाएगा। ये मुकाबला कल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स जीत की कोशिश करेगी, जबकि बेंगलुरु की टीम भी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।