भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को धर्मशाला में गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ये मैच कल शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। हालांकि, 11 मई का मैच धर्मशाला से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है और मैच की नई तारीख जल्द ही अपडेट की जाएगी।