Get App

IPL 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 11 मई को होने वाला PBKS vs DC मैच धर्मशाला से मुंबई किया गया शिफ्ट

Operation Sindoor: हालांकि, 11 मई का मैच धर्मशाला से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है और मैच की नई तारीख जल्द ही अपडेट की जाएगी। क्योंकि धर्मशाला भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक है, इसलिए इस जगह पर खतरा हो सकता है, इसलिए आशंका है कि पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी अपने बाकी घरेलू मैच किसी दूसरी जगह पर ही खेलेगी

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 8:53 PM
IPL 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 11 मई को होने वाला PBKS vs DC मैच धर्मशाला से मुंबई किया गया शिफ्ट
IPL 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 11 मई को होने वाला PBKS vs DC मैच धर्मशाल से मुंबई किया गया शिफ्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को धर्मशाला में गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ये मैच कल शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। हालांकि, 11 मई का मैच धर्मशाला से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है और मैच की नई तारीख जल्द ही अपडेट की जाएगी।

क्योंकि धर्मशाला भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक है, इसलिए इस जगह पर खतरा हो सकता है, इसलिए आशंका है कि पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी अपने बाकी घरेलू मैच किसी दूसरी जगह पर ही खेलेगी।

न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया, "BCCI को कल का मैच धर्मशाला में आयोजित करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है, लेकिन 11 मई का मैच धर्मशाला से मुंबई में ट्रांसफर कर दिया गया है, मैच की नई तारीख जल्द ही अपडेट की जाएगी।"

धर्मशाला में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ PBKS का अगला मुकाबला भी फिर से तय किया गया है, क्योंकि एयरलाइंस ने 10 मई तक उत्तर, उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के 11 शहरों में अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया है, जिसमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें