Get App

PBKS vs LSG Pitch Report: प्लेऑफ में अपनी जगह कन्फर्म करने उतरेगी पंजाब, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS Vs LSG Pitch Report: इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब ने लखनऊ को करारी शिक्सत दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में धर्मशाला में ये पहला मुकालबा खेला जा रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2025 पर 12:26 PM
PBKS vs LSG Pitch Report: प्लेऑफ में अपनी जगह कन्फर्म करने उतरेगी पंजाब, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने फाइनल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 50 से मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की बाहर हो गई हैं। अब प्लेऑप की लड़ाई बाकी बचे आठ टीमों के बीच जारी है। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आपस में भीड़ेंगी। 4 मई को IPL 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब ने लखनऊ को करारी शिक्सत दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में धर्मशाला में ये पहला मुकालबा खेला जा रहा है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ की टीम थोड़ी आगे नजर आती है, हांलाकि इस सीजन में खेले गए मैच में पंजाब ने लखनऊ को मात दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 2 और LSG ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें