Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने फाइनल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 50 से मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की बाहर हो गई हैं। अब प्लेऑप की लड़ाई बाकी बचे आठ टीमों के बीच जारी है। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आपस में भीड़ेंगी। 4 मई को IPL 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा।