MI vs RCB: जैसे-जैसे IPL 2025 का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ रहा है। 5 अप्रैल को IPL 2025 का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। MI और RCB के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। MI और RCB दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मैच गंवाया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।