Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने जैसी पारी खेली वैसी पारी बहुत कम ही देखने को मिलती है। पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के 246 रनों का बड़ा टारगेट दिया, इस टारगेट को देख कर ऐसा लग रहा है था कि सनराइजर्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी। लेकिन अभिषेक शर्मा की 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक लगाया।