Get App

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा की सीक्रेट पर्ची का खुला राज, साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने बताई इसके पीछे की कहानी

Abhishek Sharma: पंजाब के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने एक पर्ची निकालकर सबको दिखाया। सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक शर्मा के साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने उनके इस सेलिब्रेशन की राज खोला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 3:30 PM
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा की सीक्रेट पर्ची का खुला राज, साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने बताई इसके पीछे की कहानी
अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक लगाया था

Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने जैसी पारी खेली वैसी पारी बहुत कम ही देखने को मिलती है। पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के 246 रनों का बड़ा टारगेट दिया, इस टारगेट को देख कर ऐसा लग रहा है था कि सनराइजर्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी। लेकिन अभिषेक शर्मा की 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक लगाया।

शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने एक पर्ची निकालकर सबको दिखाया इस पर्ची पर लिखा था 'यह ऑरेंज आर्मी के लिए था।' सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक शर्मा के साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने उनके इस सेलिब्रेशन की राज खोला है।

ट्रेविस हेड ने क्या कहा

ट्रेविस हेड ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में बताया कि, "अभिषेक शर्मा पहले ही मैच से अपनी जेब में यह नोट लेकर घूम रहे थे। मुझे काफी खुशी हो रही है कि आज के दिन उसको बाहर निकालने का मौका मिला।" इस मुकाबले में हेड ने भी शानदार खेल दिखाया और 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें