Virat Kohli: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पंजाब को 157 रन पर ही रोक दिया और बड़े आराम से ये मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने आईपीएल सीजन में पंजाब के खिलाफ घर में मिली हार का बदला लिया। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल रहे। आरसीबी ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद विराट का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया।