Ravi Shastri: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैड की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लैड की टीम एक बार फिर एशेज सीरीज हार गई है। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैड 3-0 से पीछे हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। महज 11 दिनों में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने एशेज गंवा दी, जिससे मैकुलम की रणनीति और उनकी चर्चित “बैजबॉल” सोच पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिन मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है। मोंटी पनेसर ने मैकुलम की जगह रवि शास्त्री को मुख्य कोच बनाने का सुझाव दिया है।
