India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो गई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की हालात खस्ता रही। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन ही बना पाई, जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एक और बेहतरीन अर्धशतक जमाया और उनके साथ कप्तान शुभमन गिल दूसरे छोर पर टिके रहे। वहीं मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला।