Get App

श्रीसंत पर 3 साल के लिए KCA से निलंबित, पूर्व तेज गेंदबाज को संजू सैमसन विवाद पर बयान देना पड़ा भारी

Sreesanth Suspended For 3 years: केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के विवाद में KCAके खिलाफ "झूठे और अपमानजनक बयान" देने के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 02, 2025 पर 2:27 PM
श्रीसंत पर 3 साल के लिए KCA से निलंबित, पूर्व तेज गेंदबाज को संजू सैमसन विवाद पर बयान देना पड़ा भारी
Sreesanth Suspended For 3 years: संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए श्रीसंत पर मुआवजे का दावा किया जाएगा

Sreesanth Suspended For 3 years: केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में उसके खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। केसीए ने एक बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। बयान के मुताबिक, उन्हें सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए थे। पीटीआई के मुताबिक एक बयान में कहा गया, "फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम मैनेजमेंट के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी।"

बयान में यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा। केसीए ने दो बार के वर्ल्ड कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें