Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली टेस्ट और टी20 से भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन आज भी वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। फैंस उनको मैदान पर वापस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब सिर्फ वनडे मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। इस समय क्रिकेटर लंदन में अपनी पत्नी और बच्चों से साथ समय बिता रहे हैं।
वहीं क्रिकेटर का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में विराट का लुक देख कर फैंस काफी परेशान है। आइए जानते हैं क्या है इस फोटो में
विराट को फोटो हो रही वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर में विराट कोहली कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली ने ब्लैक कैप और स्वेटशर्ट पहनी हुई है। इस फोटो में फैंस की नजर विराट कोहली की सफेद दाढ़ी पर गईं। पूर्व भारतीय कप्तान का बदला हुआ लुक देख कर फैंस काफी परेशान है। इस लुक को देखकर कई फैंस इमोशनल हो गए हैं। कोहली के बदले हुए लुक को देखकर कुछ फैंस चिंतित हैं कि कहीं वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी तो नहीं कर रहे।
फैंस ने किए ये कमेंट
एक फैन ने लिखा, "विराट कोहली रिटायरमेंट के बारे में सही थे, अपने हीरो को बूढ़ा होते देखने से ज्यादा दुख किसी और चीज़ से नहीं होता।" वहीं दूसरे फैन ने लिखा, "सफेद दाढ़ी और थकी आंखों में अब वो चमक कम दिख रही है। शायद अब कोहली ने अपनी तलवार लटका दी है। हम उस मोड़ पर आ पहुंचे हैं, जिसे कभी देखना नहीं चाहते थे।”
पिछले महीने इंग्लैंड में एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हुए कहा, "मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी कलर की है, अब हर चार दिन में दाढ़ी कलर का वक्त आ गया है।"
मैदान पर कब दिख सकते हैं कोहली
29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी अलविदा कह दिया। अब वह सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। अगस्त 2025 में टीम इंडिया का कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होगा। सितंबर में भारतीय टीम यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी। अक्टूबर की शुरुआत में भारत वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैच खेलेगा। 14 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 19, 23 और 25 अक्टूबर को तीन वनडे खेले जाएंगे। वनडे मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।