Get App

CMF ने लॉन्च की Watch 3 Pro, मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कीमत

Nothing के सब-ब्रांड CMF ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच CMF Watch 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह पिछली वॉच 2 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें हेल्थ ट्रैकिंग फीचर, AMOLED डिस्प्ले और AI-बेस्ड फिटनेस कोचिंग जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:25 AM
CMF ने लॉन्च की Watch 3 Pro, मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कीमत
CMF ने लॉन्च की Watch 3 Pro

CMF Watch 3 Pro: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच CMF Watch 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह पिछली वॉच 2 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें हेल्थ ट्रैकिंग फीचर, AMOLED डिस्प्ले और AI-बेस्ड फिटनेस कोचिंग जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं। इस वॉच को IP68 रेटिंग दी गई है, जिसे पानी में उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बार एक बड़ा बदलाव करते हुए Watch 3 Pro में इंटरचेंजेबल बेजल का ऑप्शन हटा दिया है। यानी अब यूजर्स वॉच का लुक्स कस्टमाइज नहीं कर सकेंगे, जो कि CMF की खास USP रही है। ब्रांड आमतौर पर मॉड्यूलर प्रोडक्ट्स बनाता है, जिन्हें यूजर अपनी पसंद से कस्टमाइज कर सकते हैं। अब आइए आपको यह बताते हैं कि क्यों एक्सपर्ट्स इसे Nothing वाली गलती बता रहे हैं और इसके फीचर्स क्या-क्या हैं?

CMF Watch 3 Pro के फीचर

  • CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स तक ब्राइटनेस है।
  • इसमें 350mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर सामान्य उपयोग के दौरान 13 दिनों तक चलती है।
  • यह वॉच हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एडवांस्ड स्लीप साइकल ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस लेवल और मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग का भी सपोर्ट करती है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें