Gmail Storage Full: हर बार Gmail खोलते ही अगर आपको "स्टोरेज फुल" का मैसेज नजर आता है, तो समझ लीजिए अब अकाउंट पूरी तरह से भर चुका है। Google भले ही 15GB की फ्री स्पेस देता हो, लेकिन ये सिर्फ Gmail तक सीमित नहीं है। यही स्टोरेज आपकी ड्राइव की फाइलों और Google Photos में रखी तस्वीरों के लिए भी इस्तेमाल होती है। ऐसे में कुछ ही दिनों में मेलबॉक्स भर जाता है और नए मेल आने तक रुक जाते हैं। इसके बात Gmail अकाउंट पर स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन बार-बार पेरशान करने लगता है।