Covid-19 का एक नया वेरिएंट अमेरिका में पाया गया है, जिसे बेहद संक्रामक माना जाता है और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे भी यही वेरिएंट है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने इस वेरिएंट की पहचान NB.1.8.1 के रूप में की है। मार्च के आखिर और अप्रैल की शुरुआत के बीच अमेरिकी हवाई अड्डों पर आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों में पहली बार पाया गया, यह स्ट्रेन कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन राज्य सहित प्रमुख एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान पाया गया है। ओहियो, रोड आइलैंड और हवाई में नए मामले सामने आए हैं।