Covid-19 cases in India News Updates: भारत में बुधवार (4 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 276 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सात कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के केस में भारी उछाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। कोविड-19 की संख्या में खास तौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।