Get App

COVID-19 Cases: कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई चिंता! भारत में एक सप्ताह में सामने आए 164 नए मामले, महाराष्ट्र में कोविड से 2 की मौत का दावा

India COVID-19 Cases: महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत की भी खबर है। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार COVID-19 से इनकी मौत नहीं हुई हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मरीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। भारत में वर्तमान में 257 एक्टिव COVID-19 के मामले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं। पिछले सप्ताह केरल में 69 नए मामले सामने आए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 20, 2025 पर 10:16 AM
COVID-19 Cases: कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई चिंता! भारत में एक सप्ताह में सामने आए 164 नए मामले, महाराष्ट्र में कोविड से 2 की मौत का दावा
India COVID-19 Cases: भारत में 12 मई से अब तक 164 नए मामले सामने आ चुके हैं

India COVID-19 Cases: चीन, सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड समेत एशिया के कई देशों ​​​​​​में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। भारत में भी नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 12 मई से अब तक 164 नए मामले सामने आने के साथ ही भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। भारत में वर्तमान में 257 एक्टिव COVID-19 के मामले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं। पिछले सप्ताह केरल में 69 नए मामले सामने आए। जबकि महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत की भी खबर है। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार COVID-19 से इनकी मौत नहीं हुई हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मरीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के KEM अस्पताल में दो मौतें हुई हैं। डॉक्टरों की तरफ से मौत का कारण कैंसर-किडनी की बीमारी बताई गई। लेकिन दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं।

भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR) डिवीजन, आपदा मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और सेंटर गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें