दिल्ली में एक महिला की मौत की जांच कर रही पुलिस के लिए एक छोटी नोज पिन एक अहम सुराग साबित हुई है। महिला का शव करीब एक महीने पहले एक नाले में मिला था। पुलिस ने महिला के पति कारोबारी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शक है कि उसी ने उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। 15 मार्च को शव दिल्ली के एक नाले में चादर में लिपटा हुआ और पत्थर व सीमेंट की बोरी से बंधा हुआ मिला।