Get App

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर! कई इलाकों में पेड़ उखड़े, बिजली कटी; मेट्रो सेवा पर भी असर

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम आई आंधी और तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में बिजली गुल हुई और उड़ानों पर असर पड़ा। IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 9:49 PM
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर! कई इलाकों में पेड़ उखड़े, बिजली कटी; मेट्रो सेवा पर भी असर
मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को बहुत भीषण आंधी-तूफान आया।। इसके साथ तेज बारिश भी आई। इससे कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। एयरलाइंस ने चेतावनी जारी की है कि मौसम में अचानक आए बदलाव से फ्लाइट संचालन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इसमें हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। आसमान में घने बादलों के साथ राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बड़े-बड़े होर्डिंग गिर गए।

हालांकि, मौसम में बदलाव से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत भी मिली है, क्योंकि दिन में राजधानी में "फील्स लाइक" तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा था। नमी का स्तर 64% से 34% के बीच बना रहा।

क्यों आया यह मौसम का बदलाव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें