Donald Trump India Tariff: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित टैरिफ के आगे भारत झुक नहीं रहा, जो अमेरिका को परेशान कर रहा है। ट्रंप ने टैरिफ विवाद हल होने तक भारत के साथ किसी भी व्यापार वार्ता से इनकार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उनके प्रशासन के भारतीय आयातों पर टैरिफ दोगुना करके 50 फीसदी किए जाने के बाद आई है। इस बीच, गुजरात के वडोदरा में एक बंगले के ऊपर लगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बैनर को स्थानीय कांग्रेस सदस्य जितेंद्र सोलंकी की शिकायत के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार (8 अगस्त) को हटा दिया।