भारत एक ऐसा देश है जहां हर कुछ किलोमीटर पर भाषा, बोली और व्यवहार बदल जाता है। यहां लोगों की ज़ुबान से न सिर्फ़ उनके विचार, बल्कि उनकी संस्कृति और परवरिश भी झलकती है। पर सोचिए, जब यही ज़ुबान गालियों से भरी हो, तो क्या वह आदत बन जाती है या जरूरत? क्या आप जानते हैं कि देश के किस हिस्से में लोग सबसे ज्यादा गालियां देते हैं? ये सवाल जितना चौंकाने वाला है, उसका जवाब उतना ही दिलचस्प है। 'गाली बंद घर अभियान' नाम के एक अनोखे सर्वे के ज़रिए इस राज़ से पर्दा उठाया गया है।