Heavy Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिल्ली में बुधवार (18 जून) तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। दिल्ली के अलावा IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार (15 जून) सुबह राजधानी में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई।
