मेंटल हॉस्पिटल को लेकर हमेशा से ही एक अजीब-सा डर और रहस्य जुड़ा रहता है। टूटती दीवारें, सुनसान गलियारे, कभी-कभी गूंजती हुई आवाजें, और बंद दरवाजे… ये सब मिलकर वहां एक अनहोनी का अहसास कराते हैं। ऐसा लगता है जैसे वहां की दीवारें भी अनसुनी दास्तानें बयां कर रही हों। पुणे के येरवडा मेंटल हॉस्पिटल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसे सुनकर रूह कांप जाती है।