Get App

'यात्री कृपा ध्यान दें... कितना बेशर्म आदमी है' रेलवे स्टेशन पर खुला रह गया माइक, अनाउंसमेंट के बीच हो गया कुछ ऐसा

Lucknow Railway Station Viral Video: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बीच अनाउंसमेंट के दौरान कुछ ऐसा हो गया उसे सुनकर यात्रियों हंसी न रुक पाए और लोग बोले- सही है गुरु... ये सब तब हुआ, जब एक महिला रेलवे कर्मचारी अपना अनाउंसमेंट माइक्रोफोन बंद करना भूल गई। इसके बाद जो हुआ, वो बड़ा ही मजेदार था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 3:24 PM
'यात्री कृपा ध्यान दें... कितना बेशर्म आदमी है' रेलवे स्टेशन पर खुला रह गया माइक, अनाउंसमेंट के बीच हो गया कुछ ऐसा
Lucknow Railway Station: रेलवे स्टेशन पर खुला रह गया माइक और अनाउंसमेंट के बीच हो गया कुछ ऐसा

आप और हम जब भी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं, तो माइक पर होने वाले अनाउंसमेंट को बड़े ही ध्यान से सुनते हैं, क्योंकि उसके जरिए ही हमें ये पता चलता है कि कौनसी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर कितने बजे, कितनी देरी से आने या जाने वाली है। लेकिन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बीच अनाउंसमेंट के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसे सुनकर यात्री ही अपनी हंसी नहीं रुक पाए और लोग बोले- सही है गुरु...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ये सब तब हुआ, जब एक महिला रेलवे कर्मचारी अपना अनाउंसमेंट माइक्रोफोन बंद करना भूल गई। इसके बाद जो हुआ, वो बड़ा ही मजेदार था।

लाउडस्पीकर से आवाज आई- "यात्री कृपा ध्यान दें", यहां तक तो सब ठीक थी, लेकिन इस लाइन के बाद एक औरत की आवाज आती है... "कितना बेशर्म आदमी है, औरत को देख रहा है।" इस बार यात्रियों ने ध्यान दे दिया और सभी की हंसी छूट पड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें