मुंबई में ईद से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी हो चुका है। 27 मार्च को एक चौंकाने वाला सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कुछ घुसपैठिए दंगे और बम धमाकों की साजिश रच सकते हैं। इस पोस्ट ने शहरभर में सनसनी फैला दी और मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी, खासकर डोंगरी जैसे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई। साइबर सेल ने भी पोस्ट की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।