Pakistan Spying Case: लाहौर में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाली एक पाकिस्तानी महिला कारोबारी की पहचान भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पाकिस्तान में घुसने में मदद करने वाले एक व्यक्ति के रूप में की गई है। खूफिया सूत्रों के अनुसार, महिला कथित तौर पर भारत को निशाना बनाकर एक बड़े जासूसी नेटवर्क के लिए मंच तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करती है। नोशाबा शहजाद लाहौर में 'जैयाना ट्रैवल एंड टूरिज्म (Jaiyana Travel and Tourism)' नाम की एक कंपनी चलाती हैं। वो ISI के कोडनेम 'मैडम एन (Madam N)' के नाम से जानी जाती है।