Get App

Pakistan Spying Case: कौन है ISI एजेंट 'मैडम N'? पाकिस्तानी महिला ने ज्योति मल्होत्रा समेत भारत में 500 ​​को बनाया जासूसी नेटवर्क का हिस्सा

Pakistan Spying Case: खुफिया सूत्रों के अनुसार, लाहौर में एक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाली पाकिस्तानी महिला व्यवसायी की पहचान भारतीय सोशल मीडिया में प्रभावशाली लोगों को पाकिस्तान में प्रवेश कराने में मदद करने वाली के रूप में की गई है। वह कथित तौर पर भारत को निशाना बनाकर एक विशाल जासूसी नेटवर्क के लिए मंच तैयार कर रही थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 2:20 PM
Pakistan Spying Case: कौन है ISI एजेंट 'मैडम N'? पाकिस्तानी महिला ने ज्योति मल्होत्रा समेत भारत में 500 ​​को बनाया जासूसी नेटवर्क का हिस्सा
Pakistan Spying Case: भारत ने देश भर में फैले एक संदिग्ध पाकिस्तान समर्थित जासूसी गिरोह पर शिकंजा कसा है

Pakistan Spying Case: लाहौर में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाली एक पाकिस्तानी महिला कारोबारी की पहचान भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पाकिस्तान में घुसने में मदद करने वाले एक व्यक्ति के रूप में की गई है। खूफिया सूत्रों के अनुसार, महिला कथित तौर पर भारत को निशाना बनाकर एक बड़े जासूसी नेटवर्क के लिए मंच तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करती है। नोशाबा शहजाद लाहौर में 'जैयाना ट्रैवल एंड टूरिज्म (Jaiyana Travel and Tourism)' नाम की एक कंपनी चलाती हैं। वो ISI के कोडनेम 'मैडम एन (Madam N)' के नाम से जानी जाती है।

भारत ने देश भर में फैले एक संदिग्ध पाकिस्तान समर्थित जासूसी गिरोह पर शिकंजा कसा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों से शेयर कर रहे थे। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के बाद पुलिस ने जसबीर सिंह नाम के एक और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पूछताछ के दौरान नोशाबा शहजाद से जुड़े होने की बात मानी है। नोशाबा ने ही ज्योति मल्होत्रा समेत भारत के उन इन्फ्लुएंसर्स की मदद की जो पाकिस्तान जाना चाहते थे। इसके बाद उसने भारतीय यूट्यूबर्स को जासूसी के जाल में फंसाया।

भारतीयों को भेजती थी पाकिस्तान

वह पहले पाकिस्तान की यात्रा के बहाने भारतीयों को अपने जाल में फंसाती थी। फिर इन लोगों को ISI और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिलवाती थी, ताकि संवेदनशील जानकारी हासिल की जा सके। ISI के भीतर 'मैडम एन' कोडनेम से जानी जाने वाली शहजाद ने हाल ही में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा ​​और कई अन्य भारतीय इन्फ्लुएंसर्स की पाकिस्तान यात्रा की सुविधा प्रदान की। इससे पर्यटन की आड़ में उनकी सीमा पार आवाजाही संभव हो सकी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें