Sharbat Jihad: योग गुरु रामदेव एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। इस बार वह वीडियो में 'पतंजलि जूस' को प्रमोट करते हुए "शरबत जिहाद" शब्द के इस्तेमाल पर विवाद के केंद्र में आए हैं। वीडियो में पतंजलि के गुलाब शरबत को प्रमोट करते हुए उन्होंने दावा किया कि एक शरबत बेचने वाली कंपनी अपनी कमाई का इस्तेमाल मस्जिदों और मदरसों के निर्माण के लिए कर रही है। यह वीडियो 'पतंजलि प्रोडक्ट्स' ने फेसबुक पर हिंदी में एक कैप्शन के साथ साझा किया था। कैप्शन में लिखा था, "अपने परिवार और मासूम बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक्स और 'शरबत जिहाद' के नाम पर बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर के जहर से बचाएं। घर में केवल पतंजलि शरबत और जूस लाएं।"