इंदौर के एक कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी को महज पांच दिन ही हुए थे, लेकिन किसे पता था कि उसकी नई जिदगी की शुरुआत, उसकी आखिरी यात्रा बन जाएगी। एक कैफे मीटिंग, हनीमून ट्रिप और एक खौफनाक साजिश ने राजा की जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। इस हत्याकांड की स्क्रिप्ट किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। आरोप है कि इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम निकली, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मरवाने की साजिश रची।