Get App

'हमेशा फोन पर ही....' राजा की भाभी किरण ने खोला ऐसा राज, दो फोन रखती थी सोनम

Sonam Raghuvanshi News: किरण ने बताया कि सोनम के पास दो फोन थे, जब उससे पूछा कि ये दो फोन किस लिए है, तो उसने जवाब दिया कि एक फोन ऑफिस के काम लिए और दूसरा उसका पर्सनल फोन है। बड़ी बात ये है कि पुलिस सूत्रों ने भी बताया था कि सोनम और राज दोनों के पास दो-दो नंबर थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 7:59 PM
'हमेशा फोन पर ही....' राजा की भाभी किरण ने खोला ऐसा राज, दो फोन रखती थी सोनम
Sonam Raghuvanshi News: राजा की भाभी किरण ने खोला ऐसा राज, दो फोन रखती थी सोनम

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामला में लगातार कई बडे चौंकाने वाले खुलासे हो रहा हैं। अब राजा की भाभी किरण रघुवंशी ने जो बताया उससे भी सोनम के व्यवहार को लेकर शक गहराता जा रहा है। किरण ने बताया कि सोनम के पास दो फोन थे, जब उससे पूछा कि ये दो फोन किस लिए है, तो उसने जवाब दिया कि एक फोन ऑफिस के काम लिए और दूसरा उसका पर्सनल फोन है। बड़ी बात ये है कि पुलिस सूत्रों ने भी बताया था कि सोनम और राज दोनों के पास दो-दो नंबर थे।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने कहा, "सोनम के पास दो फोन थे, वो हमें बताती थी कि उनमें से एक उसके ऑफिस के काम के लिए था और दूसरा उसके निजी इस्तेमाल के लिए...मैंने उसे अक्सर फोन पर बात करते नहीं देखा, लेकिन वो फोन पर मैसेज भेजती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था।"

राजा की भाभी ने आगे कहा, "मेरी मांग है कि उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए...हमने अपने घर के बच्चे खो दिया है, हमें कुछ भी संतुष्ट नहीं कर सकता। सोनम का भाई गोविंग ने हमसे माफी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए...लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, हमें किसी की माफी की जरूरत नहीं है, उसे फांसी दी जानी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें