इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामला में लगातार कई बडे चौंकाने वाले खुलासे हो रहा हैं। अब राजा की भाभी किरण रघुवंशी ने जो बताया उससे भी सोनम के व्यवहार को लेकर शक गहराता जा रहा है। किरण ने बताया कि सोनम के पास दो फोन थे, जब उससे पूछा कि ये दो फोन किस लिए है, तो उसने जवाब दिया कि एक फोन ऑफिस के काम लिए और दूसरा उसका पर्सनल फोन है। बड़ी बात ये है कि पुलिस सूत्रों ने भी बताया था कि सोनम और राज दोनों के पास दो-दो नंबर थे।