आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अतहर खान 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जन्मे अतहर आमिर खान ने 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान न सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम की वजह से, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। साल 2018 में उन्होंने आईएएस टॉपर टीना डाबी से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। हालांकि, कुछ साल बाद 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।