Get App

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी 'आदमी' है! एक अफवाह ने कैसे हिला दी फ्रांस की राजनीति और सोशल मीडिया?

यह थ्योरी पूरी तरह से झूठी है और इसे बार-बार खारिज किया जा चुका है, लेकिन वो कहते हैं न कि झूठ इतनी बार बोलो कि वो सच लगने लगे, कुछ ऐसा ही इस मामले में भी हुआ और अब ये अफवाह आग की तरह फैल चुकी है, जिससे फ्रांस की फर्स्ट लेडी सुर्खियों में आ गई हैं और खुद फ्रांस के राष्ट्रपति को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 5:41 PM
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी 'आदमी' है! एक अफवाह ने कैसे हिला दी फ्रांस की राजनीति और सोशल मीडिया?
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी औरत नहीं आदमी! एक अफवाह ने कैसे हिला दी फ्रांस की राजनीति और इंटरनेट?

पिछले कुछ सालों में फ्रांस की राजनीति में न केवल नीतिगत बहसें और सामाजिक तनाव दिखाई दिए हैं, बल्कि कई बड़ी और चौंकाने वाली अफवाहें भी उभर कर सामने आई हैं। ऐसी ही फ्रांस के दक्षिणपंथी लोगों के बीच इंटरनेट पर एक अजीब और बेहद आपत्तिजनक अफवाह तेजी से फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों एक ट्रांसजेंडर महिला हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे एक आदमी थीं, जो जेंडर जेंच करा कर महिला बनीं और उनका असली जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स था।

हालांकि यह थ्योरी पूरी तरह से झूठी है और इसे बार-बार खारिज किया जा चुका है, लेकिन वो कहते हैं न कि झूठ इतनी बार बोलो कि वो सच लगने लगे, कुछ ऐसा ही इस मामले में भी हुआ और अब ये अफवाह आग की तरह फैल चुकी है, जिससे फ्रांस की फर्स्ट लेडी सुर्खियों में आ गई हैं और खुद फ्रांस के राष्ट्रपति को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि इस निराधार दावे ने "ट्रांसइन्वेस्टिगेशन" नाम के एक बड़े ऑनलाइन आंदोलन को जन्म दिया है। ये एक बड़ी और नामचीन हस्तियों की लाइफ स्टाइल और बायोग्राफी के आधार पर उनके कथिक 'असली लिंग' को 'उजागर' करनी के ऑनलाइन प्रथा है।

कहां से फैली ये अफवाह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें