पिछले कुछ सालों में फ्रांस की राजनीति में न केवल नीतिगत बहसें और सामाजिक तनाव दिखाई दिए हैं, बल्कि कई बड़ी और चौंकाने वाली अफवाहें भी उभर कर सामने आई हैं। ऐसी ही फ्रांस के दक्षिणपंथी लोगों के बीच इंटरनेट पर एक अजीब और बेहद आपत्तिजनक अफवाह तेजी से फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों एक ट्रांसजेंडर महिला हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे एक आदमी थीं, जो जेंडर जेंच करा कर महिला बनीं और उनका असली जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स था।